Advertisement

मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित 

मध्य प्रदेश :22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करने का फैसला लिया है। यानि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन राज्य में शराब और भांग व अन्य मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी और इस दौरान शराब बिक्री पर रोक रहेगी। इतना ही नहीं इस दिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में कलश यात्रा, रामलीली और प्रभातफेरी निकाली जाएगी। वहीं, लोग मंदिरों और घरों में दीप जलाकर दिवाली मनाएंगे।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया, ’22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वहां पर उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

पूरा देश आदर और श्रद्धा के साथ अपनी आंखों से इस कार्यक्रम को देखना चाहता है। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। शराब, भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी।’

Related Articles