थानों में पुलिस ने चलाया सफाई अभियान

गृह विभाग के निर्देश पर ऑफिस के साथ परिसर की सफाई में जुटे पुलिसकर्मी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन शासन के निर्देशानुसार 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर निर्माण और भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत सभी शासकीय कार्यालयों में साफ सफाई और साज सज्जा की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में पुलिसकर्मियों द्वारा थानों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
भगवान श्रीराम का अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो चुका है और 22 जनवरी को विधि विधान के साथ भगवान की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होना है। इससे पूर्व देश सहित प्रदेश के शहरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। शहर में प्रतिदिन गली, मोहल्ले और कॉलोनियों में प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं तो मंदिरों में साज सज्जा के साथ भजन कीर्तन के आयोजन हो रहे हैं।
शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों में साफ सफाई और विद्युत सज्जा के निर्देश दिये गये हैं इसी क्रम में शहर के थानों में सुबह से सफाई अभियान की शुरूआत की गई। नीलगंगा थाने में सफाई के साथ रिकार्ड व्यवस्थित रखने हेतु रेक लगाई जा रही है। महाकाल थाने में पुलिसकर्मियों ने झाडू लगाकर सफाई अभियान शुरू किया। थानों की सफाई के बाद विद्युत सज्जा भी जायेगी।









