Advertisement

उज्जैन जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सहित चार नेताओं को पार्टी से निकाला

विधानसभा चुनाव के भितरघातियों पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वाले नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी की अनुशासन समिति की अनुशंसा के बाद 79 लोगों को कांग्रेस से निष्कासित किया गया है। इसमें उज्जैन जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सहित चार नेता है। वहीं पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के निष्कासन पर पार्टी ने मोहर लाग दी है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा एक्शन लेते हुए बागियों और भितरघातियों को पार्टी से बाहर निकाल दिया।

 

वहीं 150 से ज्यादा नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप हैं। विधानसभा चुनाव हारने वाले प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार पार्टी लीडर्स के सामने भितरघात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर निर्णय लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में अनुशासन समिति की बैठक हुई। इसमें उज्जैन के महेश पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अशोक राठौड़ कार्यकारी अध्यक्ष,आनंदीलाल पटेल मंडल अध्यक्ष,श्रवण पाटीदार को पार्टी से निकाल दिया गया है।

Advertisement

आरोप है कि इन नेताओं ने विधानसभा चुनाव में बडऩगर से कांग्रेस के उम्मीदवार को खिलाफ काम किया था। उज्जैन के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू विधानसभा चुनाव में आलोट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे। पार्टी की अनुशासन समिति ने उनके निष्कासन की पुष्टि कर दी है। कांग्रेस अनुशासन सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव बागी होकर लडऩे वाले और पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले लोगों को कांग्रेस से निष्कासित किया जा चुका है। अनुशासन समिति ने आधिकारिक तौर पर उनके निष्कासन का फैसला लिया है। इसके साथ ही डेढ़ सौ अन्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी और नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

बागियों के निष्कासन पर मोहर
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लडऩे वालों का निष्कासन पार्टी ने मतदान के पूर्व कर दिया था। अनुशासन समिति ने बगावत करने वालों को पार्टी से निकालने के निण्रय पर मोहर लगा दी है। इसमें प्रेमचंद गुड्डू, आलोट (निर्दलीय) राजेंद्र सिंह सोलंकी, बडऩगर (निर्दलीय) के साथ ही ३६ नेता है,जो निर्दलीय या अन्य पार्टी से चुनाव लड़े थे।

Advertisement

सबसे अधिक निष्कासन रीवा में
कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार के खिलाफ काम करने, दूसरे दलों के प्रत्याशियों की मदद करने की शिकायत पर कांग्रेस ने रीवा के २०,धार १३,इंदौर (महू) ०९,अनूपपुर ०८,बुरहानपुर के ०७ बड़वानी में ०४ उज्जैन (बडऩगर) के ०४ टीकमगढ़ के ०३ शुजालपुर-शिवपुरी-सिवनी के दो-दो, नीमच-दमोह-सतना -नेपानगर-सीहोर-देपालपुर- बालाघाट (कटंगी)-शहडोल के एक-एक नेता को पार्टी से निकाल दिया है।

Related Articles