भाई को भी पीटा था बदमाशों ने, दो की तलाश जारी
उज्जैन। शादी की पत्रिका महाकाल मंदिर में रखने के बाद बहनों के साथ पैदल घर लौट रही किशोरी से लोहे के पुल पर तीन बदमाशों ने छेड़छाड़ की। भाई यहां पहुंचा तो उसे भी पीटा। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ व पास्को एक्ट में केस दर्ज करने के बाद एक युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि आर्य समाज मार्ग पर रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी अपनी बहन के साथ शादी की पत्रिका महाकाल मंदिर में रखने गई थी। रात करीब 7.30 बजे वह अपनी तीन बहनों के साथ पैदल घर लौट रही थी तभी उपकेश्वर चौराहे से तीन युवकों ने उनका पीछा किया और लोहे के पुल की तरफ आकर अश्लील ईशारे किए। बड़ी बहन ने उनका विरोध किया तो भी वह नहीं माने। बड़ी बहन ने भाई को फोन कर वहां बुलाया तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की और भाग गये। किशोरी अपने भाई बहनों के साथ महाकाल थाने पहुंची और ईशान निवासी लोहे का पुल सहित दो अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ व पास्को एक्ट में केस दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने ईशान को हिरासत में लेकर उसके दो साथियों की तलाश शुरू की है।