Advertisement

ट्राले की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

चिंतामन बायपास पर हादसा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन चिंतामन बायपास पर जीवनखेड़ी के पास मिनी ट्रक के चेसिस से भरे अनियंत्रित ट्राले ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई है।

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर चिंतामन बायपास पर जीवनखेड़ी के पास बडऩगर की तरफ से आ रहे ट्राले एनएल-01 के-5149 ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा एमपी13 झेडई-0194 को टक्कर मार दी। घटना में सवारी को छोड़कर अपने घर जा रहे हाटकेश्वर विहार कॉलोनी निवासी मोहित पिता कन्हैयालाल कैथवास की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राले में मिनी ट्रक के चेसिस थे और वह तेज गति से जा रहा था।

Advertisement

Related Articles