988 करोड़ रुपये से बनेगा उज्जैन-इंदौर हाईवे सिक्स लेन

कार्ययोजना तैयार अब वित्तीय स्वीकृति और कैबिनेट की अनुमति का इंतजार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन-इंदौर हाईवे को सिक्स लेन किया जाएगा। कार्ययोजना तैयार हो गई है। योजना को प्रस्तुतीकरण के बाद वित्तीय स्वीकृति मिलने पर कैबिनेट में रखा जाना है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस कार्य में 988 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

सिंहस्थ-2028 के आयोजन एवं उज्जैन-इंदौर हाईवे पर बढ़ते हुए यातायात दबाव को देखते हुए उज्जैन-इंदौर हाईवे को सिक्स लेन मार्ग बनाने की लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण लोक निर्माण मंत्रालय भोपाल में प्रस्तुत किया गया।
प्रस्तावित कार्ययोजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग स्टेट हाईवे 59 इंदौर-उज्जैन को सिक्स लेन किया जाएगा। यह इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज गेट से उज्जैन के हरिफाटक चौराहे तक रहेगा। इसमें सर्विस रोड, बड़े पुल सहित उज्जैन शहर में फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे।
प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस कार्य में 988 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बैठक में बताया गया कि वित्तीय स्वीकृति के पश्चात कार्य योजना स्वीकृति के लिए कैबिनेट में रखी जाएगी। कार्ययोजना प्रस्तुतीकरण में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री राकेशसिंह ने इंदौर-उज्जैन हाईवे को सिक्स लेन करने के संबंध में समस्त तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हंै।
सिक्सलेन हेरिटेज थीम पर बनेगा
सिक्सलेन हेरिटेज थीम पर बनेगा। योग-संस्कृति केंद्र, म्यूजियम भी होंगे। वित्तीय स्वीकृति और केबिनेट की मोहर लगने के बाद टेंडर निकाला जाएगा। 988 करोड़ रुपए लागत से प्रस्तावित सिक्सलेन पर 8 फ्लायओवर सांवेर, धरमपुरी बायपास के दोनों ओर, पंथपिपलई, उज्जैन शहर में महामृत्युंजय द्वार, इंजीनियरिंग कॉलेज और शांति पैलेस प्रस्तावित किए जा रहे है।
आने-जाने में अभी ६० से ७० मिनट लगते हैं
हाईवे बनने के बाद 20-30 मिनट बचेंगे
हर दिन 30-40 हजार वाहन गुजरते हैं
अरबिंदो मेडिकल कॉलेज गेट से उज्जैन के हरिफाटक चौराहे 45 किमी लंबाई
12.5 मीटर चौड़ाई दोनों ओर प्रत्येक लेन की
3 से 4 मीटर सेंटर डिवाइडर और फुटपाथ अलग से रहेंगे









