आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में तीसरी बार एक दूसरे से फाइनल में टकरा रही थी। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया था, लेकिन इस बार बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मार ली है।
इस तरह स्कोर अब 2-1 का हो गया। वहीं मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते 253 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर सिमट गई। अंडर-19 विश्व कप का यह फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में खेला गया।