राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड टीम 319 रन पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन के दूसरे सेशन में मोहम्मद सिराज ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड किया। इसी के साथ इंग्लैंड की पारी सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, इसलिए टीम को 126 रन की बढ़त मिली।
भारत से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। 2-2 विकेट रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मिले। जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के हाथ 1-1 सफलता लगी।
इंग्लैंड से बेन डकेट ने 153 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स 41 और ओली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई और प्लेयर 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।