Advertisement

259 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर बांटी दवा, डॉक्टरों का किया सम्मान

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन शेल्बी हॉस्पिटल इंदौर एवं अहमदाबाद और अरिहंत मेडिकेयर एवं लायंस क्लब शिप्रा के संयुक्त तत्वावधान में अरिहंत मेडिकेयर गीता कॉलोनी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 259 लोगों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित कर परामर्श दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

लायंस ऑफ उज्जैन सचिव लायन दीपक राजवानी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष अश्विन कासलीवाल के नेतृत्व में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आशीष सेठ की टीम से डॉ. क्षितिज अग्रवाल हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन एवं स्पाइन सर्जन डॉ. प्रवण कुमार, डॉ. पुष्पेंद्र जैन ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर में घुटने एवं कूल्हे के दर्द, उठने बैठने में तकलीफ, सीढ़ी चढऩे में तकलीफ, गठिया, ट्रामा, फैक्चर, गर्दन दर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, बच्चों और बड़ों की कमर में टेड़ापन, हाथ पैर में कमजोरी एवं सुन्नपन, पेन मैनेजमेंट आदि रोगों का नि:शुल्क इलाज कर परामर्श दिया गया।

Advertisement

डॉक्टरों की टीम का सम्मान लायन पुष्पेंद्र जैन, चित्रा जैन, अश्विन कासलीवाल, अभय दाता, पद्माकर मूले, दीपक राजवानी, मांगीलाल जैन, प्रवीण खंडेलवाल, राजेंद्र शाह, सरबजीत सिंह, संजय सिद्ध, अमित घारिया, दिनेश गुप्ता, रामेश्वर खंडेलवाल, एसके सिंह, पारूल शाह आदि पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

Advertisement

Related Articles