इंदिरा नगर 90 क्वार्टर के पीछे मंदिर की मूर्तियों से की छेड़छाड़

सुबह रहवासी पूजन करने पहुंचे तो पता चला, पुलिस को सूचना दी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:इंदिरा नगर 90 क्वार्टर के पीछे स्थित टेकरी पर शिवजी के मंदिर में रखी मूर्तियों से अज्ञात बदमाश ने छेड़छाड़ की। सुबह रहवासी मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे तो उन्हें मूर्तियां खंडित मिली जिसकी सूचना चिमनगंज थाने पर दी गई है।
यहां के रहवासी रितेश माहेश्वरी ने बताया कि 90 क्वाटर के पीछे स्थित टेकरी पर शंकरजी का मंदिर है जिसमें शंकरजी के अलावा हनुमानजी और गणेशजी की मूर्तियां भी स्थापित हैं।

सुबह रहवासी मंदिर में पूजन के लिये पहुंचे तो भगवान की मूर्तियां खंडित थीं। जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग यहां एकत्रित हो गये। रितेश ने चिमनगंज थाने पर इसकी सूचना दी। रहवासियों का कहना है कि रात के समय टेकरी पर असामाजिक व नशा करने वाले एकत्रित होते हैं संभवत: उन्हीं के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है।









