मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में कल होगा आयोजन
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में उज्जैन जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय 25वीं सब जूनियर, 25वीं जूनियर, 26वीं सीनियर,18वीं मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग महिला/पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन 18 फरवरी को तरणताल परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
उज्जैन जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जयसिंह यादव एवं सचिव कमल नंदवाना ने बताया कि चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक प्रेमसिंह यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शैलेंद्र व्यास, मध्यप्रदेश शरीर सौष्ठव संस्था के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह कुशवाह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता 18 फरवरी की सुबह 10 बजे पृथक-पृथक 3 स्टेजों पर शुरू की जाएगी। प्रतियोगिता में नागदा, तराना, खाचरोद, बडऩगर, महिदपुर सभी तहसीलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता हेतु खिलाडिय़ों का वजन एवं पंजीयन 17 फरवरी की दोपहर 12 से 2 के मध्य स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र पर लिया जाएगा। प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र 11,000 नगद पुरस्कार टीम चैंपियनशिप, स्ट्रांग मैन एवं स्ट्रांग वूमेन, सब जूनियर बेस्ट लिफ्ट, जूनियर बेस्ट लिफ्ट और सीनियर बेस्ट लिफ्ट के खिताब रहेंगे।
प्रतियोगिता में निर्णायक की अहम भूमिका के लिए इंदौर से नेशनल और इंटरनेशनल पावर लिफ्टर, निर्णायक संजीव राजदान, दिलीप भूरिया, सुमित पालीवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर संस्था प्रमुख बलराम यादव, शोएब कुरैशी, नरेंद्र मालवीय, अनिल चावंड, अरविंद शुक्ला, आनंद सोलंकी, अभिषेक सिंह राठौड़, अजय जाधव, राजेश भारती, उमेश पवार, परवेज मोहम्मद, लखन पोरवाल आदि ने संयुक्त रूप से जिले के समस्त खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने का निवेदन किया है।