कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री ने हटाया कांग्रेस का लोगो

By AV News

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज दोपहर अचानक अपना सोशल मीडिया एकाउंट बदल दिया। प्रोफाइल से कांग्रेस हटा दिया है। पहले कांग्रेस के पंजे के चिह्न के साथ फोटो थी।। 24 घंटे में ट्वीटर पर उनकी तरफ से कोई अपडेट नहीं दी गई थी, फिर अचानक से प्रोफाइल बदल डाली।

सज्जन वर्मा अभी इंदौर में हीं है। वर्मा ने नई प्रोफाइल के साथ सिर्फ जन-गण-मन लिखकर अपना फोटो लगाया है। कांग्रेस को लोगो इस पर नहीं है। इससे पहले, मेरा भारत महान लिखकर कांग्रेस लोगाे भी लगा रखा था।सज्जन वर्मा ने इसे लेकर बयान भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथजी के साथ 40 साल से जुड़ा हूं। वे ही मेरे नेता हैं। वे जहां रहेंगे, मैं भी उनके साथ रहूंगा। यह मेरा मोरल दायित्व है।

सोनकच्छ से रह चुके है विधायक

सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ के विधायक रह चुके हैं। डेढ़ साल की कांग्रेस की सरकार में वह मंत्री भी रहे है। इस बार वे चुनाव हार गए। उन्हें इंदौर जिले के भाजप अध्यक्ष रहे राजेश सोनकर ने चुनाव हराया है। वे देवास लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके है।

Share This Article