जापान-जर्मनी से बेहतर होगा लक्ष्मीबाई स्टेशन
इंदौर। यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर अब इंदौर से जुड़े रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाया जाएगा। 26 फऱवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्प्रसेंसींग से भूमिपूजन करेंगे। इससे पहले मंत्री वैष्णव इंदौर के लक्ष्मी बाई स्टेशन को जापान -जर्मनी से हाईटेक बनाने का बोल चुके है।
शहर में देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन बनाने का काम चल रहा है। इंदौर में 6 दिशाओं से रेलवे की लाईन जुडऩे वाली है। इसलिए लगातार रेनोवेशन का काम किया जाना है। ऐसे में रेलवे स्टेशन, पार्वस रोड़ को बढ़ती यात्री संख्या के चलते विशाल रूप दिया जाएगा। इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर वीवीआईपी बनाया जाएगा। इसके लिए मोदी 26 फऱवरी को वीडियो कॉन्प्रसेंसिंग से भूमिपूजन करेंगे। स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, रुफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्यवस्था, वाई-फाई आदि सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी।