जिला जिलाबदर बदमाशों की घर पहुंचकर चेकिंग

By AV News

अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस ने चलाया सर्चिंग अभियान

उज्जैन। शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुल लगाने हेतु लगातार हिस्ट्रीशीटर, गुंडे एवं बदमाशों, जिलाबदर आरोपियों को नियमित रूप से चेक करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, जुआ सट्टा खेलते, अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा सघनता से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्रों के सभी मुख्य स्थानों पर पैदल मार्च किया व सार्वजनिक स्थानों व गुंडे बदमाशों को चेक किया गया। थाना पंवासा पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से चाकू जब्त किया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 52/24 धारा 25 आम्र्स एक्ट का दर्ज किया गया। थाना जीवाजीगंज पुलिस ने एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते, थाना भाटपचलाना, नरवर, नागदा, घट्टिया और थाना महिदपुर रोड पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करने पर 5 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। नरवर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान तीन आरोपियों को जुआ खेलते, बडऩगर पुलिस ने एक आरोपी को सट्टा खेलते पकड़ा। जिस पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

Share This Article