घर के बाहर से बोलेरो चोरी कर ले गए अज्ञात बदमाश

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच बाइक ले गये चोर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित कालोनी के मकान के बाहर से देर रात अज्ञात बदमाश बोलेरो वाहन चोरी कर ले गया जिसकी सूचना थाने पर दी गई। इसी प्रकार शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच बाइक बदमाश चोरी कर ले गये।

गोपाल गिरी पिता मांगीलाल निवासी आरके पुरम ने रात में अपनी बोलेरो कार क्रमांक एमपी 09 बीडी 2770 घर के बाहर खड़ी की थी। रात 12 बजे उसने बोलेरो को घर के बाहर खड़ा देखा और आज सुबह 8 बजे देखा तो वाहन नहीं था। आसपास तलाश करने के बाद गोपाल ने नागझिरी थाने में वाहन चोरी की सूचना दी।
इसी प्रकार ओमप्रकाश पिता गणपत निवासी बदनावर की बाइक ग्राम धरमबड़ला थाना घट्टिया से, आनंद पिता संतोष बागडिय़ा निवासी अंकपात मार्ग की बाइक खाकचौक स्थित मैरीज गार्डन से, अशोक गोठवाल पिता हजारीलाल निवासी मित्र नगर पुलिस कालोनी की बाइक सी-21 मॉल के सामने से, विश्वास पिता श्रीपाद निवासी मंगल रेसीडेंसी की बाइक घर के सामने से और मोहित जसनानी पिता गिरीधारीलाल निवासी सिंधी कालोनी की बाइक घर के सामने से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली।









