Advertisement

12 दिन बाद बोर्ड परीक्षा, अब तक नहीं बन पाएं केंद्र

राज्य शिक्षा केंद्र की 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा, 62 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन राज्य शिक्षा केंद्र की 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होने जा रही है, लेकिन उज्जैन में अब तक न ही प्रवेश पत्र जारी हुए और ना ही परीक्षा केंद्र बने हैं। यह काम 17 फरवरी तक पूरा हो
जाना था।

 

दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार इस बार एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 300 परीक्षार्थियों को ही बैठाना है। इसके चलते जिले में परीक्षा केंद्र बनाना विभाग के लिए चुनौती बन गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार इस बार हर एक जन शिक्षा केंद्र में तीन परीक्षा केंद्र ही बनाना है। जिले के ग्रामीण जन शिक्षा केंद्र कम होने से एक जन शिक्षा केंद्र पर 3-4 परीक्षा केंद्र और उज्जैन शहर में एक जन शिक्षा केंद्र पर ९ परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। ऐसे में बीआरसी स्तर पर केंद्र के लिए स्कूल का चयन करना मुश्किल हो रहा है। परीक्षा केंद्र निर्धारित होने के बाद ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र संस्था स्तर पर ही परीक्षार्थियों को मिलेंगे। इसके बाद सभी केंद्र पर केंद्राध्यक्ष और परिवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

Advertisement

ग्रामीण में ज्यादा, तो शहरी क्षेत्र में कम

5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 62390 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ग्रामीण अंचल में कम तो शहरी अंचल में अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जिले के ग्रामीण अंचल में 50 और शहरी क्षेत्र सिर्फ 10 जन शिक्षा केंद्र है, जिसके चलते शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्र बनाने में दिक्कत आ रही है। दरअसल निर्देशानुसार हर एक जन शिक्षा केंद्र में सिर्फ 3 परीक्षा केंद्र ही बनना है। हर एक केंद्र पर अधिकतम 300 परीक्षा ही बैठेंगे। ऐसे में शहरी क्षेत्र में परीक्षा केंद्र बनाने में खासी मशक्कत करना होगी। सूत्रों के अनुसार जन शिक्षा केंद्रों की संख्या को ध्यान में रखकर परीक्षा केंद्रों की संख्या चार रखी जा रही है।

Advertisement

स्वीकृति का इंतजार…. सूत्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्र की सूची अनुमोदन के लिए जिला प्रशासन के पास भेजी गई है। स्वीकृति का इंतजार है

Related Articles