उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : ऑन द स्पॉट मिलेगी जमीन

संभाग में करोड़ों रुपए के निवेश की उम्मीद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 1 मार्च से शुरू होगी। इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम इन्वेस्टर मीट जैसा होगा। इस बार इन्वेस्टर्स को ऑन द स्पॉट जमीन आवंटन कर भूमि पूजन करवाया जाएगा।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के पहले ही अभी तक 8000 करोड़ रुपए के निवेश का खाका तैयार हो चुका है। करीब 25 से ज्यादा इंडस्ट्री के भूमि पूजन का कार्यक्रम तय हो गया है। उम्मीद है कि इससे 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कॉन्क्लेव में उज्जैन समेत मालवा-निमाड़ को ध्यान में रखते हुए उद्योगों पर भी चर्चा होगी।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों से इन्वेस्टर्स को तत्काल जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जमीन आवंटन के लिए जिन इकाइयों के लिए सहमति बनी हैं, वे इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर समेत मालवा क्षेत्र में शुरू होंगी। इस दौरान 25 से ज्यादा लोकार्पण और भूमि पूजन होंगे। 100 इंड्रस्टी को तत्काल भूमि आवंटित कर दी जाएगी। इससे 17000 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। कॉन्क्लेव में देशभर से एक हजार उद्योगपति और इतने ही बायर-सेलर आने की संभावना है।

Related Articles

close