मुआवजे के चेक तैयार, कर्मचारियों के हाथ सौंपे, फिर हो गए ‘गायब’

मामला केडी गेट रोड पर पूरी तरह प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता का
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन किसी को भी यह जानकर हैरानी हो सकती है कि जिन लोगों के मकान सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़े गए, उनको क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजे के लिए दिए गए चेक तैयार होने और कर्मचारियों के हाथ में देने के बाद भी वे लोगों तक पहुंच नहीं सके हैं, जबकि चेक जारी किए को 15 से ज्यादा दिन हो गए।

हैरानी इस बात की ज्यादा है कि खुद महापौर मुकेश टटवाल ने ये चेक साइन कर जारी किए थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कर्मचारियों को बुलाकर उनके हाथ में दिए थे, यह कहकर कि लोगों को तुरंत पहुंचा दिए जाए। अब ये चेक ही ‘गायब’हो गए हैं। न लोगों तक पहुंचे न महापौर को कोई खबर दी गई। निगम के अधिकारी भी चकित हैं कि आखिर ये चेक कहां गए।
किसके कहने पर रुके?
निगम में चर्चा है कि ये चेक अभी किसी बड़े अधिकारी के निर्देश पर होल्ड पर रख दिए गए हैं। इसी कारण कर्मचारी भी इनको अब तक प्रभावितों तक पहुंचा नहीं सके हैं।
चेक तो दे चुका हूं
हां ये सही बात है कि केडी गेट रोड चौड़ीकरण के प्रभावितों को मुआवजा राशि के चेक जारी किए जा चुके हैं। मैं स्वयं ये चेक कर्मचारियों के हाथों में दे चुका हूं।
मुकेश टटवाल, महापौर









