Advertisement

काफिले की गाड़ी कार से टकराई एक जवान की मौत, 6 लोग घायल

तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा में व्यस्त हैं. उनकी जन विश्वास यात्रा में सोमवार (26 फरवरी) की देर रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. उनके काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि आठ से अधिक जवान घायल हो बताए जा रहे हैं. ये घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के बेलौरी के पास हुई. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के पुलिस स्कॉट में शामिल एक जीप और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में पुलिस स्कॉट वाहन के चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हैं. घायलों का इलाज पूर्णिया जीएचसीएच में चल रहा है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस हादसे में मरने वाले ड्राइवर का नाम मोहम्मद हलीम बताया जा रहा है जो पूर्णिया का रहने वाला था. सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा जीएमसीच पहुंचे जहां उन्होंने चिकित्सक को सभी घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रही कार से टकरा गई. इस कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि एस्कॉर्ट गाड़ी और कार के बीच टक्कर हुई है. जिसमें एक की मौत हुई है जबकि 6 पुलिसकर्मी समेत कई सिविलियन घायल है.

 

Advertisement

Related Articles