मध्यप्रदेश में प्रारंभ होगा औद्योगिक विकास का नया अघ्याय, रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव 1-2 मार्च को
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के माध्यम से प्रदेश के औद्योगिक विकास का नया अघ्याय प्रारंभ होने जा रहा है। 1-2 मार्च को उज्जैन में आयोजित कॉन्क्लेव प्रदेशभर के विभिन्न जिलों 25 से अधिक नए उद्योगों को लोकापर्ण और भूमिपजन प्रस्तावित है। इस में उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी करीब 9 उद्योग है,जिनका लोकार्पण/ भूमि पूजन होगा।
उज्जैन में होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजन के पहले देश-विदेश के उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए रुझान दिखने लगा है। कई बड़ी कंपनियां मध्यप्रदेश में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने जा रही है। उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी 20 से अधिक उद्योग ने अपनी इकाईयों को स्थापित करने में रुचि दिखाई है। हालांकि अभी प्रारंभिक तौर पर मेडिकल उपकरण बनाने वाली ९ कंपनियों का भूमिपूजन/लोकार्पण होना है।
रिलायंस का बॉयो फ्यूल प्लांट
इंदौर के डकाच्या में रिलायंस कंपनी द्वारा 150 करोड़ रुपये की लागत से पराली से बॉयो फ्यूल बनाने वाले प्लांट तैयार करेगी। रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के दौरान डकाच्या से ही कंपनी के प्रदेश बनने वाले बॉयो फ्यूल प्लांट का भूमि पूजन करेगी।
देवास में टीएसीसी बैटरी प्लांट
देवास में 1850 करोड़ रुपये की लागत से टीएसीसी लि. द्वारा बैटरी तैयार करने का प्लांट भी लगाया जाएगा। भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए कंपनी द्वारा बैटरी निर्माण के लिए किया जा रहा यह निवेश अहम साबित होगा। उज्जैन में आयोजित होने वाली कॉन्क्लेव के लिए उद्योगपतियों द्वारा दिए अब तक के बड़े निवेश प्रस्ताव हैं।
इन इकाइयों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण
उज्जैन : आरपीएसपीएल खाद्य प्रसंस्करण लोकार्पण, सुधाकर पीवी प्रोडक्ट्स प्रा. लि. प्लास्टिक लोकार्पण, श्रीनिवास फार्मा केम प्रालि फार्मास्युटिकल लोकार्पण, श्रीजी पालीमर्स मेडिकल डिवाइस मेडिकल उपकरण भूमि पूजन,आइआरईएस इंडिया प्रालि मेडिकल उपकरण भूमि पूजन, वनसूशी प्रालि मेडिकल उपकरण भूमि पूजन, या-सेन इंडिया मेडिकल उपकरण भूमि पूजन, बॉयोलाइन इंडिया प्रालि मेडिकल उपकरण, विरोहना हेल्थ प्रालि मेडिकल उपकरण भूमिपूजन।
इंदौर : मोहिनी हेल्थ एंड हाइजीन टेक्निकल टेक्सटाइल भूमि पूजन,जैनिथ ड्रग्स फार्मास्युटिकल भूमि पूजन,प्रतिभा पेकवेल पैकेजिंग लोकार्पण, एपीएडी पैकेजिंग लोकार्पण
देवास : नवकार टेक्सटाई लि. टेक्सटाइल तकनीक भूमिपूजन, टीएसीसी लि. एडवांस कार्बन भूमिपूजन।
नीमच : गोल्ड क्रस्ट सीमेंट लि. सीमेंट भूमिपूजन।
रतलाम : मालवा आक्सीजन प्रालि आक्सीजन सिलेंडर भूमिपूजन।
खरगोन : एसोसिएट्स अल्कोहल प्लांट इथेनाल भूमि पूजन।
धार : कशिदा अपेरल कपड़ा एवं परिधान लोकार्पण,सीड अपेरल कपड़ा एवं परिधान भूमिपूजन,एसआरएएफ लि. पैकेजिंग लोकार्पण, गुफिन बायोसाइंस फार्मास्युटिकल लोकार्पण, शिवानी डिटर्जेंट प्रालि डिटर्जेंट भूमि पूजन,एमेक्सोर फार्मास्युटिकल प्रालि फार्मास्युटिकल भूमि पूजन।
झाबुआ : एसएमओफेरा अलाई प्रालि फेरा अलाई भूमिपूजन।
उज्जैन : आरपीएसपीएल खाद्य प्रसंस्करण लोकार्पण, सुधाकर पीवी प्रोडक्ट्स प्रा. लि. प्लास्टिक लोकार्पण, श्रीनिवास फार्मा केम प्रालि फार्मास्युटिकल लोकार्पण, श्रीजी पालीमर्स मेडिकल डिवाइस मेडिकल उपकरण भूमि पूजन,आइआरईएस इंडिया प्रालि मेडिकल उपकरण भूमि पूजन, वनसूशी प्रालि मेडिकल उपकरण भूमि पूजन, या-सेन इंडिया मेडिकल उपकरण भूमि पूजन, बॉयोलाइन इंडिया प्रालि मेडिकल उपकरण, विरोहना हेल्थ प्रालि मेडिकल उपकरण भूमिपूजन।
इंदौर : मोहिनी हेल्थ एंड हाइजीन टेक्निकल टेक्सटाइल भूमि पूजन,जैनिथ ड्रग्स फार्मास्युटिकल भूमि पूजन,प्रतिभा पेकवेल पैकेजिंग लोकार्पण, एपीएडी पैकेजिंग लोकार्पण
देवास : नवकार टेक्सटाई लि. टेक्सटाइल तकनीक भूमिपूजन, टीएसीसी लि. एडवांस कार्बन भूमिपूजन।
नीमच : गोल्ड क्रस्ट सीमेंट लि. सीमेंट भूमिपूजन।
रतलाम : मालवा आक्सीजन प्रालि आक्सीजन सिलेंडर भूमिपूजन।
खरगोन : एसोसिएट्स अल्कोहल प्लांट इथेनाल भूमि पूजन।
धार : कशिदा अपेरल कपड़ा एवं परिधान लोकार्पण,सीड अपेरल कपड़ा एवं परिधान भूमिपूजन,एसआरएएफ लि. पैकेजिंग लोकार्पण, गुफिन बायोसाइंस फार्मास्युटिकल लोकार्पण, शिवानी डिटर्जेंट प्रालि डिटर्जेंट भूमि पूजन,एमेक्सोर फार्मास्युटिकल प्रालि फार्मास्युटिकल भूमि पूजन।
झाबुआ : एसएमओफेरा अलाई प्रालि फेरा अलाई भूमिपूजन।
अडानी ग्रुप और आयशर वोल्वो भी उज्जैन में खोलेंगे उद्योग!
उज्जैन में पहली बार एक मार्च से हो रहे दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रसिद्ध अडानी समूह और आयशर वोल्वो भी हिस्सा लेंगे और उद्योग खोलने के लिए जमीन के प्रस्ताव देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन प्रस्तावों पर फैसला लेंगे।
देवास रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में यह कॉन्क्लेव होगा, जो इन्वेस्टर मीट जैसा ही किया जाएगा। खास बात यह कि इन्वेस्टर्स द्वारा इस बार ऑन द स्पॉट जमीन आवंटन कर भूमि पूजन किया जाएगा। कॉन्क्लेव में अडानी और आयशर वोल्वो ग्रुप के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे और उद्योग के प्रस्ताव देंगे। कॉन्क्लेव में उज्जैन के साथ मालवा-निमाड़ के उद्योगों पर भी चर्चा की होगी। 25 से ज्यादा इंडस्ट्री के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम तय हो चुका है। आयोजन में देशभर के 400 बड़े उद्योगपति व तीन हजार से छोटे उद्योगपति व व्यवसायी पहुंचेंगे। अडानी ग्रुप, आयशर वोल्वो और जेके सीमेंट ग्रुप शामिल हैं। उम्मीद है कि कॉन्क्लेव से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। अमेरिका, इजरायल, सिंगापुर सहित 10 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होने की संभावना है। कॉन्क्लेव में यूएसए के काउंसिल जनरल माइक हेनकी प्रमुख अतिथि होंगे। कनाडा के जूनियर काउंसिल जनरल भी शामिल होंगे।
उज्जैन पर फोकस
कॉन्क्लेव में पूरा फोकस उज्जैन पर रहेगा। विक्रमपुरी औद्योगिक नगरी, देवास सहित आसपास के क्षेत्रों में टेक्सटाइल, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी, कृषि, धार्मिक पर्यटन और फार्मा उद्योग के तहत मेडिकल उपकरण निर्माण वाली कंपनियों के निवेश की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कॉन्क्लेव में प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों, क्लस्टर का लोकार्पण और भूमिभूजन वर्चुअली करेंगे।
तैयारियां तेज
एमपीआईडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौर का कहना है कि शासन नई औद्योगिक नीति लागू करने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके तहत जल्द ही, बड़े उद्योगों के सुझावों को शामिल कर एक नई नीति लागू करेंगे। 5 हेक्टेयर जमीन के मैदान पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
प्रस्ताव मिले हैं
कॉन्क्लेव में अडानी समूह, जेके सीमेंट और आयशर वोल्वो समूह द्वारा भी उद्योग खोलने के प्रस्ताव मिले हैं।
नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर