Advertisement

हत्या के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें

धार की घटना से गुजराती सेन समाज में आक्रोश, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन धार जिले के घाटा बिल्लौद में दीपक परमार की हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर म.प्र. गुजराती सेन समाज, सकल चोखला पंच, मप्र गुजराती सेन समाज ट्रस्ट एवं युवा संगठन उज्जैन, भारती सर्वसेन समाज एवं सर्वश्री सेन समाज उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के मकानों को चिन्हित कर तोडऩे और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की गई।

गुजराती सेन समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश देवड़ा ने बताया कि 24 फरवरी को घाटा बिल्लौद जिला धार निवासी दीपक परमार पिता कमल परमार की जघन्य हत्या कर दी गई थी। जिसमें पांच आरोपियों मुकुन्द, दिनेश, अनिल, मुकेश, विनोद को चिन्हित किया गया है। म.प्र. गुजराती सेन समाज ट्रस्ट एवं युवा संगठन उज्जैन, भारती सर्व सेन समाज, सर्व श्री सेन समाज उज्जैन ने हत्या के सभी पांचों आरोपियों के घरों को बुलडोजर से तोड़कर उन पर कड़ी करने एवं मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

ज्ञापन देते समय बाबूलाल वर्मा सिलोदा रावल, शिवेन्द्र परमार, शिवनारायण झाला, धर्मेन्द्र सेन उन्हेल, विजय वर्मा, देवेन्द्र देवड़ा, घनश्याम वर्मा सादलपुर, जितेन्द्र परमार, अशोक भाटी, संजय वर्मा, महेश वर्मा, बसंत सेन, जितेन्द्र सोलंकी, धर्मेन्द्र सेन, रविन्द्र वर्मा भेसोदा, मुकेश देवड़ा, रामदयाल, मोहनलाल वर्मा, रवि वर्मा, हितेश राठौर, गौतम सेन, सुरेश सेन सोडंग, भगवानसिंह वर्मा, मनोहर परमार, वीरेन्द्र परमार, संतोष वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा लाहोरी, अर्जुन वर्मा ताजपुर, सचिन वर्मा, प्रेम यादव, सुभाष वर्मा, दशरथ भाटी, राहुल वर्मा, संदीप वर्मा, गौरव सेन, महेन्द्र सेन दाऊ, सुरेन्द्र सेन, कमल सेन, शरद सेन, आशीष परमार, रोहित देवड़ा, सुनील वर्मा अरोह, विशाल सर्राफ, परमानंद वर्मा, मुकेश सेन झांसी, महावीर सेन, संजय सेन, महेश सेन, अशोक सेन आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles