लोकसभा Election 2024:BJP ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

PM मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीएम मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल
मध्यप्रदेश के 24 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया , शिवराज सिंह चौहान को मिला टिकट
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी वाराणसी सीट से चुनाव में उतरेंगे. इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें। दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया गया है। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं
बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
मध्यप्रदेश की इन 24 सीटों पर ये प्रत्याशी,
इंदौर, उज्जैन, धार, बालाघाट, छिंदवाड़ा होल्ड
मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड – संध्या राय
ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाह
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर – डॉ. लता वानखेड़े
टीकमगढ़ – डॉ. वीरेंद्र खटीक
दमोह – राहुल लोधी
खजुराहो – वीडी शर्मा
सतना -गणेश सिंह
रीवा – जनार्दन मिश्रा
सीधी – डॉ. राजेश मिश्रा
शहडोल – हिमाद्री सिंह
जबलपुर – आशीष दुबे
मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
भोपाल – आलोक शर्मा
राजगढ़ – रोड़मल नागर
देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर – सुधीर गुप्ता
रतलाम – अनीता नागर सिंह चौहान
खरगोन – गजेंद्र पटेल
खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल – दुर्गादास उईके