मारपीट में घायल वृद्ध की मौत

उज्जैन। 23 फरवरी को घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम लखाहेड़ा में चने चोरी के आरोपी में हुई मारपीट में घायल वृद्ध की बीती रात मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रमेश पिता सालगराम पंवार 55 वर्ष निवासी नजरपुर ने अपने मामा से ग्राम लखाहेड़ा स्थित 4 बीघा जमीन लीज पर लेकर चने की फसल उगाई थी। पास में ही प्रीति शर्मा निवासी लखाहेड़ा का भी खेत है जिसमें चने लगे थे।

प्रीति और रमेश के बीच चने की चोरी का विवाद चल रहा था। 23 फरवरी को रमेश के बेटे बंटी ने स्वयं को चोर कहने पर नीतिन शर्मा को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद नीतिन अपनी मां प्रीति शर्मा व 3 अन्य लोगों के साथ कुल्हाड़ी व तलवार लेकर आये और रमेश पंवार उसके बेटे बंटी व पत्नी जया पर हमला बोल दिया।
घट्टिया पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया था। रमेश के बेटे बंटी व मामा बाबूलाल ने बताया कि बीती रात 1.30 बजे रमेश की घर पर मृत्यु हो गई। रमेश को मारपीट में गंभीर चोंटे लगी थी उसी कारण उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने बताया कि शव का पीएम कराया जा रहा है जिसके बाद रमेश की मृत्यु का खुलासा होगा।









