CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की राशि

By AV NEWS 2

उज्जैन। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उज्जैन में दो दिवसीय क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन, 40 दिवसीय विक्रमोत्सव और व्यापार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान 17 उद्योगों का भूमि पूजन, 8 उद्योगों का लोकार्पण और वीर भारत संग्रहालय का शिलान्यास किया गया.इसके साथ ही सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 29 लाख ‘लाड़ली बहनों’ के बैंक खातों में 1576 करोड़ की राशि जारी की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में राशि भेजी । प्रदेश की करोडो लाड़ली बहने महाशिवरात्रि का त्यौहार मना सके इसलिए यह राशि 10 तारीख की बजाए 1 मार्च को ही दी जा रही है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट दौरे पर की थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन स्थित कालिदास अकादमी में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की ।

Share This Article