विदेशी महिला का पर्स चोरी करने वाली तीन महिलाओं को नागपुर से पकड़कर लाई पुलिस

टीआई बोले…हमारे थाना क्षेत्र में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:विदेशी महिला का ध्यान भटकाकर तीन महिलाओं ने ई रिक्शा में बैठने के दौरान उसका पर्स चोरी कर लिया जिसमें जरूरी कागजात के अलावा 10 हजार रुपये रखे थे। नीलगंगा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस टीम नागपुर से तीन महिलाओं को पकड़कर लाई। उससे रुपये भी बरामद किए जबकि थाना प्रभारी विवेक कनोडिया का कहना है कि हमारे थाना क्षेत्र में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई।

यह था मामला:विदेश में रहने वाली फ्रांसेस्का बूनी अपने दोस्तों के साथ उज्जैन घूमने आई थी। 25 फरवरी को हरिफाटक ब्रिज से ई रिक्शा में बैठने के दौरान उसने देखा एक महिला के पर्स से पैसे गिर रहे हैं। फ्रांसिस्का का ध्यान भटका और वह दूसरी महिलाओं को देखने लगी तभी रिक्शा से उसका पर्स किसी ने चोरी कर लिया जिसमें स्वीडिश व इटालियन आईडी, ड्रायविंग लायसेंस, 10 हजार रुपये नगद रखे थे। मामले में डॉ. मेघा शर्मा ने नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद थाने के अफसरों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए और महिलाओं की पहचान होने के बाद उनकी तलाश में टीम को लगाया था।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
विदेशी महिला के साथ हुई चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद थाने के पुलिस अफसरों की टीम ने सीसीटीवी फुटेज चैक किये जिसमें तीन महिलाएं संदिग्ध नजर आईं। इसी आधार पर पुलिस ने उक्त महिलाओं की तलाश शुरू की और नागपुर के तुसाजीनगर क्षेत्र से रीता बनाशेंडे, शीला व रीता को पकड़कर उज्जैन लाये।
यहां पूछताछ के बाद पुलिस ने उक्त महिलाओं से 10 हजार रुपये बरामद किये जबकि जरूरी कागजात नहीं मिले। इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कनोडिया से जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि थाने में इस प्रकार का कोई घटनाक्रम ही नहीं हुआ और न ही किसी महिला को गिरफ्तार किया है।









