Advertisement

रिटायर्ड एडीजी पवन जैन का Facebook अकाउंट हैक

स्वयं को सीआरपीएफ का अधिकारी बताकर परिचितों को ठगने का प्रयास

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पूर्व पुलिस महानिदेशक भोपाल पवन जैन का फेसबुक अकाउंट हैक कर अज्ञात बदमाश द्वारा उनके परिचितों को पुराना घरेलू सामान बेचने की पेशकश की जा रही है। पूर्व आईजी द्वारा सायबर सेल भोपाल को इसका शिकायती आवेदन भी दिया है।

 

उज्जैन आईजी रह चुके पवन जैन एडीजी भोपाल रहने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनका फेसबुक अकाउंट अज्ञात बदमाश ने हैक कर लिया और अब फर्जी फेसबुक अकाउंट उनके नाम से बनाकर पूर्व एडीजी जैन के दोस्तों को पुराना घरेलू सामान बेचने की पेशकश की जा रही है। आईजी जैन ने भोपाल सायबर सेल को दिये अपने आवेदन में लिखा है कि हैकर स्वयं को सीआरपीएफ का अधिकारी और पूर्व एडीजी का परिचित बताकर मैसेंजर से भी लगातार फोन कर रहा है। उन्होंने बताया कि सितंबर 2023 में भी इसी तरह जालसाजी की कोशिश की गई थी और वर्तमान में मोबाइल नंबर बदलकर उनके नाम से फिर धोखाधड़ी की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि यह अंतर्राज्यीय गिरोह है जिसका पर्दाफाश होना जरूरी है।

Advertisement

ट्रांसफर होने का कहकर पुराना सामान बेचने की पेशकश….पूर्व एडीजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति द्वारा स्वयं को सीआरपीएफ का ऑफिसर बताकर मैसेंजर पर जैन के परिचितों को मैसेज करता है कि मेरा ट्रांसफर हो चुका है इस कारण पुराना घरेलू फर्नीचर व अन्य सामान बहुत कम दामों में बेचना है। अगर आप उक्त सामान खरीदना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

Advertisement

Related Articles