महाशिवरात्रि: उज्जैन से संत हिरदाराम नगर एवं भोपाल के लिए स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलेगी

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर उज्जैन एवं उज्जैन के आसपास के स्टेशनों से आने वाले यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा उज्जैन से संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन से भोपाल के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

स्पेशल ट्रेनों के संबंध में जानकारी देते हुए पीआरओ ने बताया कि 09305/09306 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल 5 से 17 मार्च तक उज्जैन से प्रतिदिन 10.00 बजे चलकर मक्सी (10.32/10.34), शुजालपुर (11.48/11.50), सीहोर (12.33/12.38), बकानिया भौरी ( 13.00/13.05) होते हुए 13.30 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09306 संत हिरदाराम नगर- उज्जैन स्पेशल 5 से 17 मार्च तक प्रतिदिन संत हिरदाराम नगर से 13.50 बजे चलकर बकानिया भौरी (14.05/14.10), सीहोर (14.30/14.35), शुजालपुर (15.28/15.30), मक्सी (16.44/16.46) होते हुए 17.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

09307/09308 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गाड़ी 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 5 मार्च से 17 मार्च तक उज्जैन से 20.00 बजे चलकर मक्सी (20.32/20.34), शुजालपुर (21.48/21.50), सीहोर (22.33/22.38), संत हिरदाराम नगर (23.25/23.27) होते हुए 23.55 बजे भोपाल पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 6 से 18 मार्च तक भोपाल से 00.30 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर (00.55/00.57), सीहोर (01.27/01.32), शुजालपुर (02.14/02.16) एवं मक्सी (03.19/03.21) होते हुए 04.25 बजे उज्जैन पहुंचेगी ।

चार ट्रेनों का सीहोर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

महाशिवरात्रि पर्व पर सीहोर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चार ट्रेनों का 5 से 17 मार्च तक सीहोर स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।

5 से 17 मार्च तक डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन पर 09.40 बजे आएगी तथा 09.42 बजे जाएगी।

भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन 17.56 बजे आएगी तथा 17.58 बजे जाएगी।

इसी प्रकार इंदौर से चलने वाली गाड़ी 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन 22.17 बजे आएगी तथा 22.19 बजे जाएगी।

4 से 17 मार्च तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन पर 06.08 बजे आएगी तथा 06.10 बजे जाएगी।

Share This Article