रामनवमी पर गुजराती सेन समाज का होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

By AV News

मुख्यमंत्री ने किया परिचय सम्मेलन की पुस्तिका का विमोचन

सम्मेलन में 100 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मध्यप्रदेश गुजराती सेन समाज ट्रस्ट उज्जैन के तत्वावधान में सर्वसेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन 17 अप्रैल रामनवमी को आयोजित होने जा रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आमंत्रित करने हेतु आमंत्रण दिया साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा परिचय सम्मेलन की पुस्तिका का विमोचन किया गया।

नगर अध्यक्ष ओम वर्मा लाहोरी एवं नगर अध्यक्ष अर्जुन वर्मा ताजपुर के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आमंत्रण देने पहुंचे ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक राठौर, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान, प्रदेश संयोजक संतोष वर्मा, भारतीय सेन समाज प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर परमार, समिति अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, जिला अध्यक्ष जगदीश देवड़ा, कोषाध्यक्ष सचिन वर्मा आदि समाजजनों को मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में पधारने हेतु आश्वस्त किया।

प्रदेश संयोजक संतोष वर्मा ने बताया कि गढ़कालिका क्षेत्र में मध्यप्रदेश गुजराती सेन समाज की भूमि पर होने जा रहे इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 54 जोड़ों के पंजीयन हो चुके हैं, पदाधिकारियों द्वारा 100 जोड़ों का विवाह इस सम्मेलन में संपन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन में समाज में शिक्षा और रोजगार पर भी जोर दिया जाएगा। सम्मेलन में देशभर से करीब 15 से 20 हजार समाजजनों के शामिल होने का अनुमान है।

Share This Article