BCCI ने ऋषभ पंत को फिट घोषित किया

By AV NEWS

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्करण शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए राहत की खबर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के कप्तान ऋषण पंत को पूरे सीजन में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है।

BCCI सचिव जय शाह की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि एक हादसे में घायल होने वाले ऋषभ पंत को 14 महीने की व्यापक पुनर्वास प्रक्रिया पूरी करने के बाद IPL 2024 में खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है। इससे पहले खबरें आ रही थी पंत ने BCCI का फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं।

इसके चलते DC ने अपने दल में शामिल नहीं किया है।30 दिसंबर, 2022 को पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।

वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल, IPL 2023 और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा कई सीरीज से बाहर हो गए थे। बीते साल एशिया कप और भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप जैसे दो बड़े ICC टूर्नामेंट भी खेले गए थे, जिसमें पंत हिस्सा नहीं ले सके थे।

Share This Article