Advertisement

उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ ट्रेन:60 रुपए में होगा पूरा सफर

शहर को मिली उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ ट्रेन की सौगात के अनेक फायदे,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

किराया रतलाम का 25 और नीमच का 50 रुपए

 

ट्रेन का किराया 60 रुपए तो बस से लगते हैं 380 रुपए

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रेलवे द्वारा उज्जैन से चित्तौडग़ढ़ के लिये मंगलवार से नई पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की है। शहरवासियों सहित दूसरे शहरों के लोगों के लिये यह ट्रेन एक सौगात बनकर सामने आई है। इसका सीधा फायदा यात्रियों के किराये पर पडऩे वाला है। अब तक अधिकांश लोग बसों अथवा टैक्सी वाहनों से 6 गुना अधिक किराया देकर यात्रा कर रहे थे वह अब मात्र 60 रुपये में चित्तौडग़ढ़ पहुंच जाएंगे।

मंगलवार से शुरू हुई उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ पैसेंजर ट्रेन उज्जैन स्टेशन के प्लेटफार्म 5 से सुबह 10.05 बजे चलकर दोपहर 4.20 पर चित्तौडग़ढ़ पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 4.40 पर चित्तौडग़ढ़ से चलकर रात 10.50 बजे उज्जैन लौटेगी। दोनों ओर से उक्त ट्रेन फतेहाबाद, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, निंबाहेड़ा होकर चित्तौडग़ढ़ तक जाएगी। उज्जैन से चित्तौडग़ढ़ के लिये रेलवे ने 60 रुपये किराया रखा है जबकि रतलाम का किराया 25 रुपये और नीमच का किराया 50 रु. निर्धारित है।

Advertisement

ट्रेन और बस का समय भी समान

उज्जैन से चित्तौडग़ढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन और बस से लगने वाले समय में भी समानता है। सुबह 10.05 पर चलकर 4.20 बजे चित्तौड़ पहुंचने वाली ट्रेन में समय 6 घंटे 15 मिनिट लग रहा है जबकि सुबह 9.35 पर चलकर 4.35 पर चित्तौडग़ढ़ पहुंचने वाली बस का समय करीब 7 घंटे होता है। ट्रेन और बस के समय का आंकलन किया जाये तो ट्रेन का समय करीब 45 मिनिट और किराया 6 गुना कम लग रहा है।

बसों में किराये की यह है स्थिति

उज्जैन से नीमच और यहां से बस बदलकर चित्तौडग़ढ़ के लिये लोगों को यात्रा करना पड़ती है। कुछ बसें इंदौर से सीधे चित्तौडग़ढ़ के बीच भी चलती हैं। ट्रेवल्स एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन से नीमच का किराया 300 रुपये है और यहां से बस बदलकर चित्तौडग़ढ़ जाने के लिये 80 रुपये किराया देना होता है। उज्जैन से नीमच के लिये अधिकांश बसें हरिफाटक ब्रिज के पास से मिलती हैं जो इंदौर से चलकर नीमच जाती हैं। कुछ बसें देवासगेट बस स्टेण्ड से भी मिलती हैं। हालांकि बसों का किराया समान ही रहता है। बस से यात्रा के दौरान उज्जैन से जावरा का किराया 150 रुपये है। वहीं रतलाम, मंदसौर, निंबाहेड़ा का किराया भी अधिक है।

Related Articles