अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन श्रीधाम आश्रम नीलगंगा पर शिवार्चन काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा दुबे, समाजसेवी स्वयंप्रभा अनुराधा नागर भगवताचार्य, कवयित्री कोमल वाधवानी को सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए दिलीप जोशी ने बताया कि इस अवसर पर श्रीधाम के संचालक अमिताभ त्रिपाठी एवं आश्रम के महंत श्याम दास ने ट्रस्ट परिवार तथा विचार क्रांति मंच द्वारा सभी मातृ-शक्तियों सहित कवि अशोक भाटी एवं शोभा छानीवाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुशी विश्वकर्मा ने शिव भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया।
डॉ. राजेश रावल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वहीं कवि कमलेश व्यास, मानसिंह शरद, प्रो. रवि नगाइच, राजेंद्र जैन, सत्यनारायण नाटाणी, सत्येन्द्र अक्षय चवरे, अनुज पांचाल, अर्जनसिंह पंवार, सुनीता राठौर, पुष्पा चौरसिया, श्वेतिमा निगम, शीला तोमर, शोभा शर्मा, अदिति शर्मा, डॉ. खुशबू बाफना, आशा गंगा शिरोढोनकर, आयुशी धाड़ीवाल, श्रुति श्रीजी, आभा व्यास, जय व्यास, ओमप्रकाश कुमायु आदि ने रचनापाठ किया। इस अवसर पर अनिल पांचाल सेवक, मालवेंद्र बधेका, कमल पटेल, सुगनचंद जैन आदि उपस्थित थे।