यातायात थाने के एएसआई से मारपीट, वर्दी फाड़ी

एकांकी मार्ग पर जाने से रोका तो महिला पुलिसकर्मी से की अभद्रता
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:हरसिद्धि मंदिर से रामघाट की ओर जाने वाले मार्ग को पुलिस द्वारा एकांकी मार्ग बनाकर बैरिकेडिंग की गई है। यहां से लोडिंग वाहन ले जाने की जिद करने वाले ड्रायवर ने यातायात थाने की महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता की और बाद में एएसआई के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि हरसिद्धि चौराहे के एकांकी मार्ग पर महिला आरक्षक कल्पना रेबड़ की ड्यूटी थी। शाम करीब 6 बजे यहां से लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 13 एल 1449 का ड्रायवर अपना वाहन लेकर बैरिकेड हटाने के बाद वाहन ले जाने का प्रयास करने लगा। कल्पना रेबड़ ने उसे रोका तो अभद्रता की। कल्पना ने इसकी सूचना एएसआई अंतरसिंह यादव पिता हेमराज को दी।
अंतरसिंह यादव अपने साथ सैनिक महेन्द्र को लेकर यहां पहुंचे और लोडिंग वाहन चालक को बताया कि एकांकी मार्ग है दूसरे रास्ते से वाहन ले जाओ लेकिन वह नहीं माना और विवाद के बाद उसने अंतरसिंह यादव के साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। इस दौरान बीच बचाव करने आये महेन्द्र को भी ड्रायवर ने धक्का दे दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
वाहन चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी बुलेट
इधर लोटि स्कूल तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे नीलगंगा थाने के आरक्षक सर्वेश सिंह को बिना नंबर की बुलेट पर आये तीन बदमाशों ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर चढ़ा दिया। दुर्घटना में आरक्षक के घुटनों में गंभीर चोंटे आईं। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि थाने की टीम द्वारा लोटि तिराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अनिल पिता बाबूलाल निवासी आकासोदा को रोककर उसकी बाइक के कागज चेक करने के दौरान ही अचानक तीन युवक बुलेट लेकर आये और तेजगति से पुलिस टीम पर अपना वाहन चढ़ा दिया। अनिल की रिपोर्ट पर बुलेट चालक सुमित पिता दिनेश चौहान 21 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ड्रायवर बोला बेरिकेड लगाये तो उखाड़कर फेंक दूंगा
पुलिस ने बताया कि लोडिंग वाहन का ड्रायवर बैरिकेड हटाकर जबरन एकांकी मार्ग पर जाने का प्रयास कर रहा था। वह महिला आरक्षक को धमकी दे रहा था कि रास्ते में बेरिकेड लगाये तो उखाड़कर फेंक दूंगा। पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक सचिन पिता राजू जटिया निवासी जयसिंहपुरा के खिलाफ मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।









