आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 245 मरीजों की जांची सेहत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कमेड़ के विक्रमादित्य नगर चक में शासकीय आयुर्वेद औषधालय उज्जैनिया की ओर से नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर व अश्वगंधा कैंपेन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सतीश मालवीय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. भगवान सिंह पंवार, जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा पाठक, ग्राम पंचायत कमेड़ के सरपंच हीरालाल मालवीय, उप-सरपंच अर्जुन पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी भगवान सिंह पटेल, हाकम सिंह आंजना खलाना, महेश कछावा, महेंद्र सिंह डोडिया उपस्थित थे। अध्यक्षता आयुर्वेद औषधालय उज्जैनिया की चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिता निर्मल द्वारा की गई।
नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर को संबोधित करते हुए विधायक सतीश मालवीय ने कहा कि नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर भारतीय चिकित्सा पद्धति से जन-जन को जोडऩे का मूल आधार है। इस अवसर पर डॉ. भगवान सिंह पंवार ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. जितेन्द्र जैन, डॉ. नीलू मालवीय, डॉ. निरंजन शर्मा व पैरामेडिकल स्टाफ से प्रिया भार्गव, अरूणा कुशवाह, आशुतोष पांचाल, गोविंद उसारिया, मुकेश परमार, लोकेन्द्रसिंह सिसोदिया, बंटी कलोसिया ने अपनी सेवाएं दी।
अश्वगंधा कैंपेन की जानकारी डॉ. जितेन्द्र जैन द्वारा दी गई। इस शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, संधिवात, उदररोग चर्मरोग इत्यादि बीमारियों के 245 मरीजों ने नि:शुल्क उपचार व औषधीय लाभ लिया। कार्यक्रम में कमल दायमा, संजय गौड, राहुल दायमा, विकास प्रजापति ने सहयोग किया। संचालन प्रजापति बीएल धारीवाल ने किया। आभार डॉ. निरंजन शर्मा ने माना।