शहर को CM मोहन यादव की सौगात

तारामंडल में 8.50 करोड़ रुपए के 3डी/4के प्रोजेक्टर का लोकार्पण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भूमिपूजन से 7 सड़कों के चौड़ीकरण की खुलेगी राह

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को 116.64 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सात प्रमुख सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। इसमें कोठी रोड की सड़कें भी शामिल हैं। तारामंडल में 8.50 करोड़ रुपए की लागत के 3डी/4के प्रोजेक्टर का लोकार्पण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम (वीडियो कांफ्रेंसिंग) से करेंगे। शनिवार दोपहर को कोठी पैलेस के पास सिंहस्थ मेला कार्यालय में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया है। इसमें 116.64 करोड़ लागत से बनने वाली सड़कों का भूमिपूजन किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल और विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, जगदीश पांचाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे। तारामंडल में साढ़े आठ करोड़ लागत के प्रोजेक्टर का लोकार्पण होने की खबर मेपकोस्ट के जिम्मेदार अधिकारियों को ही पता नहीं। एक अधिकारी ने बताया उनको इसकी जानकारी नहीं है।
शहर की ये सात सड़कें होंगी चौड़ी
गऊघाट ज्ञानसागर अकादमी से कार्कराज टी तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण। 4.72 करोड़ लागत।
गदा पुलिया से मंछामन होते हुए इंदौर रोड तक सीमेंट कंक्रीट सड़क तथा नाला निर्माण कार्य। 17.83 करोड़ लागत।
जंतर-मंतर सॉलिटेयर होटल पाले से वाकणकर ब्रिज मार्ग होते हुए रिंग रोड तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण- 10.66 करोड़ लागत।
सांवेर रोड मुनि नगर तालाब के पास से सार्थक नगर होते हुए इंदौर रोड तक सीसी सड़क निर्माण, 12.36 करोड़ लागत। –
डी मार्ट के सामने से एमआर 21 तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण, 20.75 करोड़ लागत।
कोठी रोड संकुल भवन से देवास रोड तक सड़क चौड़ीकरण तथा कोठी से विक्रम नगर एवं कोठी से अलकापुरी कॉलोनी लिंक रोड डामरीकरण कार्य, 16.06 करोड़ लागत।
एमआर 21, जीवन खेड़ी- सिकंदरी मार्ग का डामरीकरण, 34.26 करोड़ लागत।










