बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के चलते एक श्रद्धालु की मौत…

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज . वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार को बुजुर्ग की मौत हो गई। एसएसपी ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।
मुंबई में सांई कोलीबाड़ा निवासी 68 वर्षीय सुनील किशोरीलाल मंगो 40 श्रद्धालुओं के दल के साथ 17 मार्च को ब्रज क्षेत्र पहुंचे थे। सुबह करीब 11 बजे बिहारीजी के मंदिर में दर्शन के बाद सुनील की तबीयत खराब हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेचैनी की हालत में वह गेट नंबर एक से निकलकर चबूतरे पर आए और वहीं गिर पड़े। लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, एसएसपी मथुरा शैलेष पांडे ने बताया कि मुंबई निवासी सुनील बांकेबिहारी के दर्शन के बाद वह बाहर निकले तो उन्हें हार्टअटैक आया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मंदिर के अंदर दम घुटने से मौत की सूचना गलत है।

बुजुर्ग की मौत के कुछ देर बाद मंदिर के पास सांस लेने में तकलीफ और भीड़ का दबाव सहन न करने पर ईस्ट दिल्ली निवासी किन्नर 22 वर्षीय विशाल बेहोश हो गया। साथी उसे सौ शैय्या अस्पताल ले गए, जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

Share This Article