Advertisement

उम्मीदवार ने बैंड पार्टी के साथ किया प्रचार तो जुड़ जाएंगे सात हजार रुपये

निर्वाचन शाखा ने चाय, नाश्ता, बैंड, सवारी, पटाखा, मिठाई सहित 400 वस्तुओं की दरें तय की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. भोपाल लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार द्वारा बैंड पार्टी से प्रचार-प्रसार किया तो सात हजार रुपये खर्च में जोड़ दिए जाएंगे। वहीं यदि किसी का प्रचार के दौरान स्पेशल अंजीर मिठाई से मुंह मीठा कराया तो एक हजार रुपये जेब से खर्च हो जाएंगे। जबकि चुनाव के दौरान डीजे से प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। निर्वाचन शाखा द्वारा मंगलवार को चाय,नाश्ता, बैंड, सवारी, पटाखा, मिठाई सहित 400 वस्तुओं की दरें तय कर दी गई हैं। इन दरों को राजनीतिक दलों के समक्ष भी रखा गया। जिन्होंने मिठाई की दरों पर असहमति जताई है। जिला निर्वाचन शाखा द्वारा इन दरों की सूची तैयार कर ली गई है। जिसे बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अनुमति के बाद जारी कर दिया जाएगा।

दो ढोल के प्रतिदिन 1500 रु.

Advertisement

लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान दो ढोल वाले बुलाने पर प्रतिदिन 1500 रुपये और घोड़ा-गाड़ी बुलाने पर प्रतिदिन 2100 रुपये तय किए गए हैं।इनके अलावा एक कट चाय पांच रुपये, पूड़ी, सब्जी और अचार के 50 रुपये जबकि मीठा लेने पर 16 रुपये अलग से जोड़े जाएंगे।

अंजीर 1045 प्रति किलो

Advertisement

चुनावी बैठक में मिठाइयों को लेकर जो दरें तय की गई हैं। उनमे सबसे महंगी स्पेशल अंजीर 1045 रुपये प्रति किलो और स्पेशल काजू कतली 979 रुपये प्रति किलो है। जबकि साधरण काजू कतली 849 रुपये प्रति किलो, सादा बर्फी 460 रुपये,मिल्क केके 484 रुपये प्रतिकिलो की दरें तय की गई हैं।

41 सीटर बस के देना होंगे चार हजार-

चुनाव प्रचार के लिए खाली ई-रिक्शा का उपयोग करने पर प्रतिदिन के हिसाब से एक हजार रुपये, छोटा आटो 1500 रुपये का जोड़े जाएंगे।इसके अलावा 20 सीटर बस के 2500 रुपये, 30 सीटर 3000, 40 सीटर 3500 और 41 सीटर से अधिक वाली बस के 4000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जोड़े जाएंगे। इसमें पेट्रोल और डीजल खर्च अलग से रहेगा।

Related Articles