सूखे गुलाल से होली खेल पानी बचाने का दिया संदेश

उज्जैन। खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा खंडेलवाल धर्मशाला में राधा कृष्ण के मंदिर में रंगारंग फाग उत्सव का आयोजन किया गया। सभी सदस्याओं ने उत्साह से आयोजन में भाग लिया। सभी ने होली के भजनों पर झूमकर गुलाल से होली खेलकर फाग उत्सव मनाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
महिला मंडल की अध्यक्ष कृष्णा खंडेलवाल ने बताया कि उषा गुप्ता को कृष्ण व अलका दास को राधा बनाया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की संध्या बैवाल, सचिव रेखा झालानी व सहसचिव उषा रावत ने सूखे गुलाल से होली खेल कर पानी बचाने का संदेश दिया है। इस अवसर पर सामरिया परिवार द्वारा ठंडाई का प्रसाद वितरित किया गया।
Advertisement