गंभीर की लाइन फूटी गड़बड़ाई जल सप्लाई

By AV News 2

पीएचई ने लिया शट डाउन, टंकियां नहीं भराई

उत्तरक्षेत्र में भी फूटी लाइन, लोग पानी को तरसे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन प्रशासन के निर्देश पर शहर में सुबह-शाम, एक ही दिन में दो बार जल प्रदाय कर लोगों की प्यास बुझाई जा रही है, लेकिन लाइन खराब होने और फूटने के कारण जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को फ्रीगंज क्षेत्र में भी कम दबाव से पीने के पानी की सप्लाई की जा सकी।

फ्रीगंज क्षेत्र में गुरुवार शाम को एमपीईबी की लाइन में फाल्ट आने से पानी की टंकियां भरी नहीं जा सकी थीं। इस कारण शुक्रवार को फ्रीगंज के कई क्षेत्रों में कम दबाव से पानी प्रदाय किया जा सका। भैरवगढ़ क्षेत्र में कुत्ता बावड़ी के पास गुरुवार को गंभीर की लाइन फूट गई थी। इसे ठीक करने के लिए पीएचई ने शट डाउन लिया था। दोपहर बाद पंप जोड़े जा सके थे। इससे गुरुवार को भी उज्जैन उत्तर में भैरवगढ़ क्षेत्र में कम दबाव से पानी प्रदाय किया जा सका।

Share This Article