Advertisement

भीषण सड़क हादसा, चालक समेत 8 लोगों की मौत

200 मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट इलाके में सोमवार देर रात पिकअप वैन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

 

इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में जान गंवाने वालों में से एक नेपाली श्रमिक भी था. वैन के खाई में गिरते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने हादसे वाली जगह पहुंच कर पुलिस को को मामले की जानकार दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. देर रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अंधेरा होने के चलते राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रात में गहरी खाईं से शवों को निकालने में टीम को परेशानी हो रही थी. पुलिस टीम और प्रशासन ने मंगलवार तड़के गहरी खाई में से शवों को बाहर निकाला गया.

पुलिस की टीम द्वारा मृतकों की पहचान की गई है. पुलिस ने मृतकों की पहचान करते हुए बताया कि 50 वर्षीय विशराम चौधरी, 45 वर्षीय धीरज, 40 वर्षीय अन्तराम चौधरी, 38 वर्षीय विनोद चौधरी, 55 वर्षीय उदय राम चौधरी, 45 वर्षीय तिलक चौधरी, 60 वर्षीय गोपाल बसनियत और राजेंद्र कुमार की हादसे में जान गई है.

Advertisement

Related Articles