कवि डॉ. पंवार को काव्य कृति शहीदों के फूल भेंट

उज्जैन। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ओजस्वी गीतकार कवि डॉ. हरिओम पंवार के उज्जैन आगमन पर बडऩगर उज्जैन के राष्ट्रीय ओजस्वी गीतकार रमेशचंद्र चांगेसिया प्रभात ने स्वागत करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाशित अपना बहुचर्चित काव्य संग्रह ‘शहीदों के फूल’ की प्रति भेंट की। चर्चा के दौरान डॉ. पंवार ने कहा की बडऩगर कवि प्रदीप का गृह नगर है। मैं वहां कवि सम्मेलन में आया हूं। साहित्यिक दृष्टि से समृद्ध बडऩगर शहर है। जानकारी अपूर्वसिंह एवं कुणाल ने दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement

Advertisement










