Advertisement

340 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 22 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु भेजा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन युवा मंच सत्संग समिति के तत्वावधान में माली समाज धर्मशाला उर्दूपुरा पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 340 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैंप में 178 लोगों का आंखों का परीक्षण किया गया। जिसमें 22 मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल भेजा गया। हॉस्पिटल की तरफ से नि:शुल्क ऑपरेशन, स्वल्पाहार, भोजन, दवा, चश्मा, नि:शुल्क परिवहन आना-जाना की व्यवस्था कराई जाएगी। शिविर में श्रीजी हॉस्पिटल की टीम ने नि:शुल्क सेवा दी और नि:शुल्क जांच कराई गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि स्वर्गीय कस्तूरचंद मारोठिया की स्मृति में डॉ. सागर मारोठिया, बाबूलाल मारोठिया परिवार द्वारा आयोजित शिविर में डॉ. सीएस त्रिपाठी ने कैंसर से संबंधित परामर्श दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह सिसौदिया थे। विशेष अतिथि माली समाज अध्यक्ष लीलाधर भाटी, वरिष्ठ पार्षद गब्बर भाटी, शिवनारायण जागीदार, लीलाधर आड़तिया, गजानन रामी, पार्षद सपना जितेंद्र सांखला ने पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर कैंप का शुभारंभ किया। डॉ. हेमल रावल, डॉ. उमेश राय, डॉ. वासुदेव शर्मा, डॉ. बालकृष्ण व्यास, सुनील बारोट सहित मां सावित्री देवी फुले जनकल्याण समिति का सहयोग रहा।

इस दौरान मनोहर परमार, महेश सोनोने, रूपसिंह बुंदेला, पं. संतोष शर्मा, अशोक कपूर, रविंद्र पोरवाल, नरेंद्र कुशवाह अशोक देवड़ा, लालाराम गहलोत, उमेश शर्मा आदि सदस्य गण उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles