बाइक चलाने के शौक में बन गया वाहन चोर

पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान पकड़ा और चार बाइक जब्त की
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:इंगोरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को बाइक चलाने का शौक था। वह कहीं से भी मोटर सायकल चोरी करता और पेट्रोल खत्म होने तक उसे चलाता। जहां पेट्रोल खत्म हो जाता वहीं बाइक को खड़ी कर दूसरी बाइक चोरी कर लेता। चिंतामण थाना पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान उसे शंका में पकड़ा तो युवक ने चोरी की 4 बाइक जब्त करा दी।

टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया कि थाने की टीम के साथ पैदल गश्त कर रहे थे तभी उन्हें एक संदिग्ध युवक दिखा। उसे रोकककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अभिषेक पिता अंतर सिंह निवासी भैंसला खुर्द थाना इंगोरिया बताया। वाहन के कागजात मांगे तो वह दिखा नहीं पाया।
उसे थाने लाकर पूछताछ की तो अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसे बाइक चलाने का शौक है। कहीं से भी कोई बाइक चुरा लेता और पेट्रोल खत्म होने तक चलाता था। जहां पेट्रोल खत्म हो जाता बाइक को वहीं छोड़कर दूसरी बाइक चोरी कर लेता था। टीआई मंडलोई ने बताया कि अभिषेक की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 4 बाइक जब्त की है। जब्त हुई बाइक उसने नगर निगम मुख्यालय परिसर, जीआरपी थाना क्षेत्र, माधव नगर व नानाखेड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की थीं।
10 हजार का ईनाम मिलेगा
गश्त के दौरान वाहन चोर को पकडऩे वाली चिंतामण थाना पुलिस की टीम को एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की साथ ही टीम की सक्रियता की प्रशंसा भी की। टीआई मंडलोई ने बताया कि अभिषेक चोरी के वाहन को किसी को नहीं बेचता था। उससे अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।








