Advertisement

युवराज सिंह बने T-20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर

टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन पहली बार USA और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2017 में खेला था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वह साल 2007 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे थे। ऐसे में आइए उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।युवराज ने ब्रॉड के खिलाफ 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे, उसी मैच में उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया था।

 

युवराज ने 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे।यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है।नेपाल क्रिकेट टीम के दीपेंद्र सिंह एरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने महज 9 गेंदों में पचासा पूरा किया था।

Advertisement

वनडे क्रिकेट में युवरान ने भारत की ओर से 304 मैच खेले हैं। इस दौरान 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले हैं।गेंदबाजी में उन्होंने 111 विकेट झटके हैं।58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पंजाब के इस पूर्व ऑलराउंडर ने 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1,177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 40 टेस्ट में 1,900 रन अपने नाम किए हैं।

Advertisement

Related Articles