24 घंटों में 8 लोगों ने की आत्महत्या

कोई प्यार में असफल रहा, तो किसी ने पत्नी से परेशान होकर जीवन लीला समाप्त की
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीते 24 घंटों में 8 लोगों ने अलग-अलग तरीके से आत्महत्या कर ली जिनके शवों का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच शुरू की गई है। मृतकों के परिजनों के मुताबिक कोई प्यार में असफल हुआ था तो कोई पत्ऩी से परेशान था।

जहर खाने का वीडियो बनाया
शोएब खान पिता शाकीर खान 24 वर्ष निवासी एकता नगर मिस्त्री का काम करता था। उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पिता शाकीर खान ने बताया कि शोएब का पिछले एक वर्ष से पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की ने शोएब से निकाह का वादा किया लेकिन बाद में परिजनों के दबाव में मुकर गई। वहीं लड़की के पिता राजा रमजानी, अकमल, अल्फेज ने शोएब के साथ मारपीट की तो उसने जहर खाने का वीडियो मोबाइल से बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गंभीर हालत में शोएब को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां तहसीलदार को बयान में भी उसने लड़की के परिजनों द्वारा मारपीट करने के कारण आत्महत्या का कदम उठाने की बात कही थी।
बारात में गया और जहर खा लिया
कैलाश पिता कनीराम 25 वर्ष निवासी नागगुराडिय़ा थाना झार्डा 4 दिन पहले शादी समारोह में शामिल होने पंचेड़ गया था। वहां शराब के साथ जहर खा लिया। रिश्तेदार उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। भाई दिनेश ने बताया कि कैलाश उज्जैन में ही डॉक्टर के घर नौकरी करता था। उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि कैलाश ने जहर खाकर आत्महत्या की जबकि परिजन कह रहे थे कि अधिक शराब पीने से उसकी मृत्यु हुई है। शव का पीएम कराया जा रहा है।
शादी के एक साल बाद कर ली आत्महत्या
गणेश पिता बापूलाल 24 वर्ष निवासी गंगेड़ी थाना चिंतामण ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि गणेश मजदूरी करता था। उसकी एक वर्ष पहले शादी हुई थी और 1 बच्चा है। घटना के समय उसकी पत्नी घर में अकेली थी। परिजन तबियत बिगडऩे पर अस्पताल लेकर आये जहां उसकी मृत्यु हो गई।
होटल में युवक ने जहर खाया
देवनाथ पिता आलोकनाथ 37 वर्ष निवासी विष्णुपुरा इंदौर 26 अप्रैल को उज्जैन दर्शन करने आया और नानाखेड़ा स्थित होटल में ठहरा था। रविवार दोपहर उसे होटल से चुकआउट करना था लेकिन वह काउंटर पर नहीं पहुंचा। होटल कर्मचारी उसे कमरे में बुलाने गये। दरवाजा खोलकर देखा तो देवनाथ की लाश पड़ी थी। पुलिस ने बताया कि देवनाथ ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। वह विवाहित था।
पत्नी नदी पर कपड़े धोने गई, पति फांसी पर झूला
सोमसिंह पिता सुदेश 25 वर्ष निवासी गोंड बस्ती थाना महाकाल मजदूरी करता था। कल दोपहर उसकी पत्नी रीना दो बच्चों के साथ नदी पर कपड़े धोने गई थी। वापस लौटी तो सोमसिंह के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। उसने आसपास के लोगों को बुलाया जिन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो सोमसिंह फांसी के फंदे पर झूलता दिखा। उसके बड़े भाई खौफ सिंह ने बताया कि सोमसिंह ने साड़ी से फांसी लगाई थी। उसने किन कारणों से फांसी लगाई इसकी जानकारी नहीं है।
पत्नी के मायके जाने पर लालपुल से कूदा था युवक
रविवार सुबह अज्ञात युवक ने लालपुल से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये। दोपहर में रिश्तेदार अजय ने अस्पताल पहुंचकर शव कीशिनाख्त योगेश पिता मोतीलाल 35 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा के रूप में की। पुलिस ने बताया कि योगेश मजदूरी करता था। उसकी पत्नी मायके गई थी। परिजनों ने आत्महत्या का कारण नहीं बताया है।
इसी प्रकार एक महिला ने जहर खाकर व एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की। पंवासा पुलिस ने बताया कि घटना माधोपुरा रेलवे ट्रेक की है। अज्ञात युवक जिसकी उम्र 40-45 वर्ष के लगभग दिखती है उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पीएम के लिये सीएच पहुंचाया गया है।








