Advertisement

उज्जैन सहित 9 शहरों में होगा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट

एग्रीकल्चर पात्रता परीक्षा, 9 मई तक कर सकेंगे आवेदन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू

 

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कृषि, उद्यानिकी एवं वानिकी में प्रवेश की पात्रता परीक्षा- प्री एग्रीकल्चर टेस्ट का आयोजन इस बार उज्जैन सहित मध्यप्रदेश के नौ शहरों में होगा। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने पीएटी-2024 के परीक्षा कार्यक्रम सहित पात्रता नियमों को लेकर दिशा-निर्देशा जारी कर दिए है। इसके साथ ही पात्रता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है।

Advertisement

प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए विद्यार्थी 9 मई, 2024 तक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए 14 मई, 2024 तक का समय दिया गया है। पात्रता परीक्षा का आयोजन 8 और 9 जून, 2024 को होगा। पीएटी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रावीण्य सूची के अनुसार जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय और चित्रकूट के महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोद्योग विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों और संबद्ध कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश की पात्रता होगी।

प्रवेश परीक्षा के लिए अर्हता

Advertisement

बीटेक-कृषि, बीएससी कृषि, उद्यानिकी और वानिकी, ये सभी चार वर्षीय आनर्स पाठ्यक्रम है। इनमें प्रवेश पीएटी की प्रावीण्य सूची से मिलता है। पात्रता परीक्षा में विज्ञान एवं कृषि समूह से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकेंगें। कृषि, वानिकी एवं उद्यानिकी पाठ्यक्रम की अर्हता के लिए भौतिकी व रसायन शास्त्र के साथ गणित अथवा जीव विज्ञान और कृषि विषय समूह से हायर सकेंडेरी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बीटेक के लिए अभ्याथी का गणित व रसायन शास्त्र के साथ गणित विषय समूह होना चाहिए।

प्राथमिकता के अनुसार मिलेंगे केंद्र

पीएटी के लिए आनलाइन आवेदन आधार पंजीयन होने पर ही स्वीकार होगा। आनलाइन आवेदन के दौरान अभ्यार्थी अपनी सुविधानुसार परीक्षा केंद्रों की पसंद को क्रमानुसार बता सकेंगे। प्राथमिकता अनुसार संबंधित छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जाएगा। लेकिन कर्मचारी चयन मंडल आवश्कतानुसार अभ्यार्थियों को प्रथमिकता से अलग शहर में परीक्ष केंद्र आवंटन के लिए स्वतंत्र होगा। पात्रता परीक्षा ऑनलाइन होगी।

पात्रता परीक्षा के लिए शुल्क…

500 रुपये अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क देय होगा।

250 रुपये आरक्षित वर्ग व नि:शक्त जन अभ्यार्थियों के लिए शुल्क है।

60 रुपये कियोस्क के माध्यम से आनलाइन आवेदन पर शुल्क देय होगा।

20 रुपये शुल्क, आनलाइन आवेदन पर रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के लिए है।

इन शहरों में परीक्षा केंद्र

उज्जैन,इंदौर,रतलाम,नीमच,भोपाल,जबलपुर,ग्वालियर, सतना, सागर।

Related Articles