इंतजार ख़त्म…आ गई ‘Panchayat 3’ की रिलीज डेट

अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसकी रिलीज डेट का एलान हो गया है। कुछ दिन पहले से इसकी रिलीज डेट को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। इसके लिए दर्शकों से कुछ टास्क कराए गए थे, जिसमें वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लौकी तोड़नी थी। सारे टास्क पूरे होने के बाद रिलीज डेट सामने आ गई है। सीरीज का तीसरा सीजन इसी महीने रिलीज होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वेब सीरीज ‘पंचायत’ के पिछले दो सीजन दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहे। अब इसका तीसरा सीजन आने वाला है। इसकी रिलीज डेट को लेकर लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे। कभी कहा जा रहा था कि इस साल के आखिर तक आएगी तो कभी कुछ और। आखिर आज इसका खुलासा हो गया है। प्राइम वीडियो के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्टर साझा किया गया है। इसके साथ लिखा है, ‘आपने लौकी हटाईं, हमने पुरस्कार में आपके लिए रिलीज डेट का खुलासा कर दिया’। सीरीज 28 मई को रिलीज होगी।
साझा किए गए पोस्टर को देखकर लग रहा है कि इस बार फुलेरा गांव की कहानी कुछ और दिलचस्प होने वाली है। सभी किरदार इकट्ठे खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन, सभी के चेहरे पर हैरानी के भाव देखे जा सकते हैं। किसी का मुंह खुला रह गया है तो कोई अजीब आश्चर्य में है। आखिर ऐसा क्या होने वाला है, जो फुलेरा गांव का हर ग्रामीण यूं हैरान है। यह खुलासा तो सीरीज देखकर ही हो पाएगा।









