रेल मंत्रालय ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया, यात्रियों को होगी सुविधा

उज्जैन से रवाना होगी मानसखंड एक्सप्रेस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। भारतीय रेल की इन थीम आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ- साथ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से देवभूमि उत्तराखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थानों को कवर करते हुए मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 22 मई को पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस के नाम से रवाना होगी। यह टे्रन पुणे, लोनावला, कल्याण, वसाई, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, उज्जैन एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होते हुए जाएगी।
जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें,11 दिनों की इस यात्रा में टनकपुर, भीमताल, कैंची, नैनीताल, अल्मोडा, नंदा देवी, चितई, जागेश्वर चौकोरी, हाट कालिका, पाताल भुवनेश्वर, चंपावत के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को रुपये 28020 प्रति व्यक्ति स्टैण्डर्ड श्रेणी एवं रुपये 35340 प्रति व्यक्ति डीलक्स श्रेणी का खर्च उठाना होगा।
सर्व समावेशी टूर की पेशकश
आईआरसीटीसीए इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्राएं ऑन बोर्ड और ऑफ.बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्राएं कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्थाएं यात्रा में टूर एस्कॉट्र्स, यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है भोपाल 8287931729, 9321901861, और 9321901862, इंदौर 8287931723, 9321901865, 9321901866 और जबलपुर 0761.2998807, 9321901832।








