प्रेम विवाह के बाद यात्रा कर रहे जोड़े को ट्रेन से उतारा

प्रेमी के विरोध के बीच पुलिस ने युवती को परिजन के सुपुर्द किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:भोपाल में रहने वाले युवक-युवति ने परिजनों के विरोध के बीच आर्य समाज में शादी कर ली और ट्रेन में बैठकर यात्रा कर रहे थे तभी जीआरपी ने उन्हें उज्जैन स्टेशन पर उतारा और युवती के परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुरी एक्सप्रेस में भोपाल से यात्रा कर रहे अभिषेक व युवती को जीआरपी ने बीती रात ट्रेन से उतारा और थाने ले आये साथ ही युवती के परिजनों को फोन पर सूचना देकर भोपाल से उज्जैन बुला लिया।

अभिषेक ने पुलिस को बताया कि हम दोनों ने आपसी रजामंदी से आर्य समाज में विवाह किया है लेकिन पुलिस ने उन्हें थाने में ही बैठाये रखा। सुबह युवती के माता पिता व भाई थाने पहुंचे। उनके साथ भोपाल रेलवे पुलिस का आरक्षक भी था। उक्त लोगों ने अपनी बेटी को थाने में समझाया और कहा कि तुम्हारी विधि विधान से अभिषेक से शादी कर देंगे अभी घर चलो। युवती परिजनों के साथ अपनी शर्त पर जाने को तैयार हो गई तो अभिषेक ने इसका विरोध किया।
अभिषेक ने बताया कि पुलिस द्वारा मनमाने तरीके से हमें ट्रेन से उतारा और उसकी पत्नी के साथ थाने में बैठाकर रखा। पत्नी के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया है। हालांकि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवती अपनी मजी से परिजनों के साथ गई है।








