उज्जैन से भोपाल गए बालक की डूबने से मौत, शादी समारोह में पसरा मातम

उज्जैन/भोपाल। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन से अपने परिवार के साथ भोपाल गए एक बालक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। घटना से शादी समारोह के साथ ही उज्जैन में बालक के निवास क्षेत्र में मातम पसर गया है। भोपाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार के लोग सज-धज के हंसी खुशी समारोह में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, तभी परिवार के दो बच्चे खेलते-खेलते शादी गार्डन में बने स्विमिंग पूल में जा गिरे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गहरे पानी में डूबने से चार वर्ष के बालक की मौत हो गई, जबकि पांच साल की बालिका की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में बने गुलशन गार्डन एवं स्वागत पैलेस में शाहरुख नाम के युवक की शादी का आयोजन चल रहा था।

उसमें उज्जैन एवं शाजापुर से शाहरुख के रिश्तेदार भी परिवार सहित शामिल होने आए थे। शादी का कार्यक्रम गुलशन गार्डन में चल रहा था, जबकि मेहमान स्वागत गार्डन के कमरों में ठहरे हुए थे। रात लगभग साढ़े आठ बजे मेहमान तैयार होकर समारोह में जाने की तैयारी कर रहे थे।
इस दौरान उज्जैन का चार वर्ष का कामिल और शाजापुर से माता-पिता के साथ आई पांच वर्ष की लीजा स्वागत गार्डन में खेलते-खेलते वहां बने स्विमिंग पूल तक पहुंच गए। दोनों पानी में गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पानी में गिरते देखा और पूल से बाहर निकाला। दोनों को लालघाटी स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां जांच करने के बाद डाक्टर ने कामिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि लीजा को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई गई है। थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।








