तरणताल से कोठी तक 1.8 किमी रोड किनारे के पेड़ होंगे ट्रांसप्लांट!

निगम ने ठेका देकर काम शुरू किया, पीडब्ल्यूडी को टेंडर खुलने का इंतजार…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कोठी रोड क्षेत्र में जल्द ही दो फोरलेन बनने जा रहे हैं। एक कलेक्टर बंगले के सामने होगा और दूसरा पिछले हिस्से में अलकापुरी क्षेत्र के पास होगा। एक रोड का काम पीडब्ल्यूडी कर रहा तो दूसरे का काम नगर निगम। पीडब्ल्यूडी करीब 20 करोड़ रुपयों से कोठी रोड को फोरलेन में तब्दील करेगा। इसके लिए टेंडर लगा दिया गया है, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण खुल नहीं सका है। टेंडर खुलने के बाद इसका वास्तविक खर्चा सामने आएगा।
पीडब्ल्यूडी कर रहा है पेड़ों की स्टडी
कोठी से तरणताल की ओर 1.8 किमी लंबा रोड फोरलेन करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसका काम पीडब्ल्यूडी की सौंपा गया है, जिसने टेंडर तो लगा दिया है लेकिन आचार संहिता के कारण यह अभी खुल नहीं सका है। पीडब्ल्यूडी को टेंडर खुलने का इंतजार है ताकि निर्माण एजेंसी फाइनल हो सके और काम शुरू किया जा सके। इस बीच पीडब्ल्यूडी उन पेड़ों की स्टडी कर रहा है, जो फोरलेन की राह में आ रहे हैं। विभाग इन पेड़ों को ट्रांसप्लाट करने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार रोड निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। में इलेक्ट्रिक लाइन की शिफ्टिंग आदि कार्य भी शामिल हैं।
विक्रम मार्ग से जुड़ेगा निगम का फोरलेन
देवास रोड से प्रशासनिक संकुल और सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के सामने से अलकापुरी क्षेत्र को जोडऩे के लिए फोरलेन नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट भी 18 करोड़ लागत का है। इसे दो चरणों में बनाया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के अनुसार जजेस बंगले के आगे अलकापुरी के पास विक्रम मार्ग से इसे जोडऩे की योजना है। इससे उद्योगपुरी रोड भी कनेक्ट होगा। निगम प्रशासन द्वारा इसे बनाने का काम शुरू किया है।
चंदन के पेड़ बचाओ, महापौर नाराज…
देवास रोड से कोठी रोड की ओर बनने वाले प्रस्तावित फोरलेन की राह में चंदन के करीब 15 पेड़ आ रहे हैं। इनको शिफ्ट करने के लिए निगम ने वन विभाग को पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार वन विभाग ने कहा है कि इन पेड़ों को शिफ्ट करने की जरूरत नहीं। इस पर महापौर मुकेश टटवाल ने नाराजी जताई है और कहा है कि वन विभाग से बात कर पेड़ों को बचाया जाए। इनको शिफ्ट किया जाए।
टेंडर खुलने के बाद लागत आएगी सामने
कोठी रोड को फोरलेन करने के लिए टेंडर लगाया जा चुका है, लेकिन अभी यह खुला नहीं है। टेंडर खुलने के बाद ही कुल लागत सामने आएगी। पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने के लिए अभी स्टडी की जा रही है।
-गौतम अहिरवार, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी
चंदन के पेड़ बचाना जरूरी
चंदन के पेड़ों को सड़क चौड़ीकरण से बचाना जरूरी है। निगम के इंजीनियर से कहा है कि इसके लिए वन विभाग से बात कर शिफ्ट कराएं। – मुकेश टटवाल, महापौर